*केसरी नंदन अखाड़े के पहलवानो का राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती में चयन*
भीलवाड़ा
दिल्ली में आयोजित होने वाली विद्यालय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के केसरी नंदन व्यायाम साला के चार पहलवानों का चयन हुआ है। केसरी नंदन व्यायाम शाला के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि विद्यालय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता दिल्ली में दिनांक 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है जिसमें पायल कुमारी 55 किलोग्राम,चंचल माली 59 किलोग्राम, संदीप 57 किलोग्राम,व जोरावर सिंह 65 किलोग्राम में चयन हुआ है। इस अवसर पर केसरी नंदन व्यायाम शाला के संरक्षक राधेश्याम बहेड़िया,अध्यक्ष सुवा लाल जाट ,पार्षद धर्मेंद्र पारीक,अरुण शर्मा,रतन पहलवान रेलवे,महेश पांडे,छोटू माली,रतन गुर्जर,विष्णु पहलवान,हिम्मत सेन, भेरू पटेल राकेश जाट,पीयूष शर्मा,आदि सभी ने पहलवानो व प्रशिक्षक को बधाई दी।