अपना मित्र परिषद द्वारा आनलाईन परीक्षा का आयोजन।
महावीर वैष्णव
महुआ अपना मित्र परिषद खटीक समाज राष्ट्रीय शाखा द्वारा ओनलाइन परीक्षा का आयोजन सोमवार को बीगोद में मोजेश्वर महादेव मंदिर परिसर में किया गया। ब्लॉक संयोजक सत्य प्रकाश खटीक एसीबीईओ ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें 37 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। ब्लॉक प्रभारी दिलीप कुमार पहाड़ियां, रामपाल खटीक, राधेश्याम, शंकर लाल, सुमित्रा खटीक, मुकेश, हरिशंकर, पर्यवेक्षक दली चन्द खींची, बाबू लाल शा शि उपस्थित थे। समापन में सभी अतिथियों ने छात्र छात्राओं को केरियर गाइडेंस के बारे में जानकारी प्रदान की।