*रेलवे स्टेशन से दो बालिकाओं को करवाया भिक्षावर्ती से मुक्त*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा
रेलवे स्टेशन पर दो बालिकाओं के भिक्षवर्ति की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर एवं केस वर्कर आशा नायक ने रेलवे सुरक्षा बल से संपर्क किया, बालिकाओं को रेल्वे सुरक्षा बल के निरीक्षक महावीर प्रसाद खोईवाल, उप निरक्षक रेखा बाई, कास्टेबल अन्नू यादव ने रेस्क्यू करते हुए बालिकाओं को उनकी माताओं के साथ भिक्षावर्ती से मुक्त किया, बालिकाओं को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाल कल्याण समिति को बालिकाओं की माताओं ने बताया की वह बालिकाओं के साथ आर्थिक स्थिति के कमजोर होने से भिक्षवर्ति करती है, चाइल्ड हेल्पलाइन के परिजोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसौदिया व काउंसलर निर्मला पुरोहित ने बताया कि बालिकाएं भीलवाड़ा के तकतपुरा के निवासी है, बालिकाओं की उम्र 8 वर्ष एवं 7 वर्ष है, बाल कल्याण समिति ने बालिकाओं की माताओं को बालिकाओं से भिक्षावर्ति नही करवाने के लिए पाबंद किया।