30 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला किसान का शव
भीलवाड़ा/गुलाबपुरा
गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के चतरपुरा गांव में खेत पर
फसल को पानी देने गया किसान मोटर सहित
पानी भरी खदान में गिर गया था। सोमवार को 30 घंटे बाद शाम को उसका शव मिला है।जानकारी के अनुसार चतरपुरा निवासी दुदाराम पिता छितर गुर्जर (55)
रविवार को अपनी पत्नी के साथ खेत पर पानी
देने गया था। इस दौरान खेत के नजदीक बंद
पड़ी खदान में पानी भरा था। अचानक खदान
के ऊपर का हिस्सा ढह गया जिससे दुदाराम इंजन
सहित पानी से भारी खदान में जा गिरा।
पंप से पानी बाहर निकाला
काफी देर बीत जाने के बाद भी जब किसान खेत की ओर नहीं आया। तो घबराई पत्नी ने आसपास के लोगों को सूचित किया। सूचना पर गुलाबपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और एसडीआरएफ की टीम को भी बुलवाया गया था। कल रविवार से SDRF की टीम किसान की तलाश में लगी थी। जब काफी मशक्कत के बाद भी किसान का शव नहीं मिल पाया। तो पंप की मदद से खदान में भरा पानी निकाला गया। लगभग 30 घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार शाम को खदान से किसान का शव निकाला गया जो एक पत्थर के नीचे दबा हुआ था।