शाहपुरा विधायक लालाराम बेरवा के पक्ष में आमजन भारतीय जनता पार्टी एवं बनेड़ा सरपंच संघ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर देर शाम को भारतीय जनता पार्टी बनाने के पदाधिकारी एवं बनेडा सरपंच संघ ने शाहपुरा विधायक लालाराम बेरवा के पक्ष में नारेबाजी करते हुए जनआंदोलन की चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे को सोपा जानकारी के अनुसार ज्ञापान में बताया कि सरपंच संघसमस्त सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व प्रधान बनेड़ा विधायक लालाराम बेरवा के साथ होने का दावा करते हुए बताया कि विधायक जनता की आवाज बनकर खड़े थे केवल प्रशासनिक अधिकारी को सख्ती से निर्देशित किया कि नियमानुसार व त्वरित कार्यवाही करते हुए इन अवैध अतिक्रमणों को हटाया जावें प्रशासनिक अधिकारी के साथ किसी भी प्रकार की अभ्रता अमानवीयतानही की गई। परन्तु जिस प्रकार प्रशासनिक अधिकारी जो निरंकुश होकर काम कर रहे है उन पर नियंत्रण किया जाना जनहित में आवश्यक है। व इनके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्यवाही होना आवश्यक है ताकि जनमानस को राहत प्रदान होवे यदि पांच दिवस में
संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं कि गई तो विशाल जन आन्दोलन किया जायेगा जिसका जिम्मेवार प्रशासन होगा इस मौके पर मे् बैरा, कासोरिया, बनेड़ा,महुआ खु्र्द,बल्दरखा, पलासिया डाबला लांबिया खुर्द, बालेसरिया, बरण,गरटा, निंम्बाहेड़ा कला,मेघरास,राक्षी,कंकोलिया, रूपाहली आदि पंचायत के सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे