5 उपखंड अधिकारियों ने विधायक के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सोपा
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शाहपुरा बनेड़ा क्षेत्र विधायक लालाराम बेरवा के सार्वजनिक अनैतिक व्यवहार के विरोध में शाहपुरा बनेड़ा जहाजपुर कोटडी फुलिया कला अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष गौरव बाजाड के नाम पर ज्ञापन टीकमचंद बोहरा को जिला कलेक्टर शाहपुरा कोसौपा और अपना विरोध जताया जानकारी के अनुसार ज्ञापन में बताया गया कि 22दिसम्बर23 को ग्राम रायला तहसील बनेडा, जिला शाहपुरा, राजस्थान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविर में नेहा छिपाउपखण्ड अधिकारी बनेडा से शाहपुरा-बनेडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक लालाराम बैरवा द्वारा सरेआम धमकाते हुए अभद्र व्यवहार किया गया तथा सार्वजनिक रूप से प्रताडित किया गया। जिसका विडियों सोशल मीडिया पर वायरल करवाकर उपखण्ड अधिकारी को धमकाने अपमानित करने का प्रयास किया गया। प्रकरण में विधायक द्वारा विधिक प्रक्रिया अपनाये बिना केवल उनके मौखिक आदेशानुसार कार्यवाही करने के लिए उपखण्ड अधिकारी पर अनुचित दबाव बनाया गया
फील्ड में कार्यरत महिला प्रशासनिक अधिकारी के साथ विधायक द्वारा कियागया इस प्रकार का अशोभनीय एवं अमर्यादित व्यवहार फील्ड में कार्यरत सभी प्रशासनिक अधिकारियों
एवं स्टाफ का मनोबल गिराने वाला हैं। सम्पूर्ण प्रकरण को राज्य सरकार के समक्ष राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद् की ओर से प्रभावी रूप से प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही होना आवश्यक बताया इस मौके पर अतिरिक्त कलेक्टर चंदन दुबे शाहपुरा उपखंड अधिकारी पुनीत गेलडा जाहजपुर उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह कोटडी उपखंड अधिकारी जोगिंदर सिंह फुलिया कला उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा उपखंड अधिकारी बनेड़ा नेहा छिपा मौके पर मौजूद रही