*अयोध्या से पूजित अक्षत कलश यात्रा पहुंची फुलिया तहसील में*जगह-जगह हो रहा है भव्य स्वागत*
शाहपुरा
आज अयोध्या से पूजित अक्षत कलश यात्रा महंत शंकर दास त्यागी धानेश्वर के नेतृत्व में रहड़ बच्छखेडा तस्वारिया बांसा व धनोप होते हुए फुलिया कलां पहुंची जिसमें ग्राम वासियों ने संतों का भव्य स्वागत सम्मान किया तथा गाजे बाजे के साथ सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुषो ने भव्य शोभायात्रा निकाली तथा प्रत्येक ग्राम वासियों ने 22 जनवरी को दीपावली के रुप में मनाने का संकल्प लिया विश्व हिन्दू परिषद् के जिला सह मंत्री धनराज वैष्णव ने बताया की राम मंदिर निर्माण में हिन्दू समाज को 500 वर्षों तक संघर्ष करना पड़ा तथा कई कारसेवकों ने अपने जीवन का बलिदान तथा हमें हमारे हि मान बिंदुओं के लिए कोर्ट कई प्रमाण सिद्ध करने पड़े तब जाकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया गया यात्रा में संत अमराराम जी नाथडियास, विभाग सह कार्यवाह रामधन गुजर, विश्व हिन्दू परिषद् जिला सह मंत्री धनराज वैष्णव, पर्यावरण गतिविधि जिला संयोजक देवकिशन शर्मा, बजरंग दल प्रखंड संयोजक जीवराज शर्मा देवरिया, समिति संयोजक मोहन बैरवा, फुलिया प्रखंड अध्यक्ष विजय पाराशर, रहड़ कार्यक्रम में सांवरिया कुमावत,हरिनिवास खारोल, धर्मीचंद जाट, गजराज खारोल, रमेश तेली, धनोप में लक्ष्मण वैष्णव शिव कुमार सोनी, फुलिया कलां में भगवती प्रसाद व्यास, कैलाश सोमानी, जगदीश गोदारा,रमेश वैष्णव,सुनिल नागर, धर्मराज दरोगा, गणेश सोनी, शुभम् सोनी, लालाराम तेली,छोटु धोबी, गोपाल सेन गणेश वैष्णव, संतोक वैष्णव आदि कई ग्रामवासी उपस्थित थे