*🍁7️⃣4️⃣ 1 कप चमत्कारी काढ़ा छुट्टी करेगा गला दर्द और सर्दी -जुखाम*
*आइये जानते हैं इसे बनानें की रेसिपी :*
*🔸आवश्यक सामग्री :*
*🔹2 लौंग*
*🔹2 काली मिर्च*
*🔹1 इंच लम्बी दालचीनीं*
*🔹1 इंच लम्बी मुलेठी*
*🔹1 इंच के साइज़ का*
*अदरक का टुकड़ा*
*🔹5-6 तुलसी की पत्तियाँ*
*🔹एक चम्मच देशी गुड़*
*🔹2 कप पानी*
*🔸बनानें का तरीका :*
*एक बर्तन में लौंग, काली मिर्च, दालचीनी, मुलेठी, अदरक, और तुलसी की पत्तियाँ डालें।*
*इसमें 2 कप पानी मिलाकर तब तक उबालें जब तक यह आधा न रह जाये।*
*इसे छान लें और इसे गर्म ही पियें।*
*बची हुई सामग्री को फेंके नहीं, आप इससे भी एक बार और काढ़ा बना सकते हैं।*
*इस काढ़े की सबसे अच्छी बात यह है कि, यह अन्य घरेलु औषधियों की तरह कड़वा नहीं है। बल्कि यह काफी स्वादिष्ट भी है, अदरक और कालीमिर्च होनें के कारण यह स्वाद में स्पाइसी लगता है।*
*🔴अस्वीकरण*
*मैं अपनें किसी भी हेल्थ मैसेज का 100% सही होनें का दावा नहीं करता। इस टिप्स से काफी लोगों को फायदा हुआ है कृपया आप किसी भी हेल्थ टिप्स पर अपनें ऊपर प्रयोग करनें से पूर्व अपनें वैद्य से राय लेवें।*
*🍁राजीव जैन*
*अध्यक्ष*
*बाल सेवा समिति,भीलवाड़ा*