अपहरण, हत्याकांड मामले में 10 हजार रूपए के इनामी वारंटी को किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा
सदर थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे आरोपित किशन गुर्जर को शंकर अपहरण, हत्या कांड मामले में गिरफ्तार किया है।। इस वारंटी पर पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था।
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के डायरेक्शन में
चलाये जा रहे स्थाई और अपराधियों की
धरपकड़ अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने
अपहरण कर हत्या करने के मामले में तीन साल से
फरार लसाडिय़ा निवासी किशन 25 पुत्र भंवरलाल
गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना पुलिस
ने बताया कि 19 अगस्त 2020 को कोदूकोटा
निवासी बाबुलाल पुत्र लादुलाल कीर ने सदर थाने में
रिपोर्ट पेश की, कि 6 अगस्त 2020 को उसके भाई
शंकरलाल कीर को हीरालाल गुर्जर, भगवान लाल
गुर्जर, किशन गुर्जर एवं रामलाल गुर्जर कोदुकोटा
बस स्टेण्ड से जीप में डालकर अपहरण कर ले गये
व उसके साथ लाठियो से गंभीर मारपीट की, जिससे
शंकरलाल कीर की इलाज के दौरान अस्पताल में
दम तोड दिया था। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण कर
हत्या करने का मामला दर्ज किया था। इस मामले में
आरोपित किशन तीन साल से फरार चल रहा था। इस कार्रवाई
को सदर थाना प्रभारी पूरणमल मीणा के
गठित टीम ने अंजाम दिया।