*विकसित भारत संकल्प यात्रा*
*जिले की पंडेर व रोपा ग्राम पंचायत में आयोजित हुए शिविर*
*ग्राम पंचायत पंडेर में विधायक गोपी चंद मीणा ने आमजन को दी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी*
*ग्राम पंचायत रोपा में जिला कलक्टर ने शिविर का किया निरीक्षण*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा , 8 जनवरी। केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाने और पात्र व्यक्तियों को योजना के दायरे में लाने तथा योजनाओं के बारे में आमजन की व्यक्तिगत कहानियों/अनुभव को साझा करने तथा वंचित रहे व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने एवं पंजीकरण करवाने के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत सोमवार को जिले की ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये गए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत पंडेर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक गोपी चंद मीणा मोजूद रहे | विधायक मीणा ने शिविर में मोजूद आमजन को संबोधित करते हुए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित होने की अपील की |
जिला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा ने सोमवार को ग्राम पंचायत रोपा में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया | इस दौरान ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा पात्र परिवारों को उज्जवला गैस एजेंसी कनेक्शन का वितरण किया गया। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और पेंशन सत्यापन का कार्य भी किया गया।
शिविर में लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया |