श्रीराम जन्मभूमि महोत्सव,शेष १२ दिवस…
*”सुंदरकांड समितियो में गूंजी चौपाई”*
*देखि राम बल पौरुष भारी!*
*हरषि पयोनिधि भयऊ सुखारी!!*
भीलवाड़ा, श्री अयोध्या राम लला सुंदरकांड परिवार द्वारा दिनांक 8 जनवरी सोमवार को आयोजित सुंदरकांड पाठ, श्री वीर हनुमान मंदिर, वीर सावरकर चोक, भोपालगंज पर किया गया, यह पाठ श्री रामजन्मभूमि महोत्सव के अयोजित आनन्द उत्सव, आनंदमय हो उसके लिए हों रहे!
भीलवाड़ा की सभी सुंदरकांड समितियो के द्वारा “एक पाठ श्रीराम के नाम” अयोजित कार्यक्रम के प्रभारी भगवती लाल माहेश्वरी ने बताया सभी सुंदरकांड समितियो द्वारा गीता जयंती 22 दिसंबर से 22 जनवरी “रामोत्सव” तक यह अनुष्ठान रहेगा, प्रतिदिन यह पाठ भीलवाड़ा के अलग अलग स्थनों पर आयोजित हो रहे है, वीर सावरकर चौक स्थित हनुमान मंदिर पर “सुंदरकांड पाठ” भजन सम्राट नवल भारद्वाज के सान्निध्य में आयोजित सुन्दरकांड पाठ में पाठ का वाचन श्री हनुमंत भक्त एस.के. खंडेलवाल, राकेश सेन , राधव दाधीच, दिलीप शर्मा ने भी वाचन करके श्री रामदरबार को श्रवण करवाया, इस पावन अवसर पर सहभागी हनुमतनाम अनुरागी भक्त गण विश्व हिंदू परिषद के बद्री लाल सोमानी, अनिल छपरवाल, विजय जैन, नाथू लाल छीपा, ललित चौधरी, राम चंद्र मूंदड़ा, जगदीश खड़ेलवाल, हेमंत दाधीच, अनिल जैमन
पुष्पेंद्र सक्सेना, भजन गायिका सुश्री सिद्धि खंडेलवाल, जुगल अग्रवाल, देवी लाल देवड़ा, राकेश चन्द्र गंधर्व, प्रकाश सहित कई सुंदरकांड समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे, सुंदरकांड पाठ के अवसर पर भजन सम्राट नवल भारद्वाज ने श्री रामचरितमानस की चौपाई “देखि राम बल पौरुष भारी, हरषि पयोनिधि भयऊ सुखारी” का पालन करके ही भारत के प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी हर दुश्मनों को उसी की भाषा में तुरन्त जवाब देते है, संसार में शक्तिशाली की ही पुजा होती है,
श्री रामभक्त हनुमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र पाटील ने सुंदरकांड के शुभारंभ पर दीप प्रज्जलित किया और सब राम भक्तो का स्वागत किया, महिला मण्डल ने भी भजनों का भरपूर आनन्द लिया!