*अपने शादी के कार्ड पर इस दूल्हे ने राम मंदिर के लिए छपवाया खाश संदेश*
*इस विवाह निमंत्रण पत्र की हर ओर हो रही है चर्चा*
*प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर पांच दीपक जलाने की अपील का निमंत्रण पत्र पर लिखवाया संदेश*
*पेशे से शिक्षाविद् है रामभक्त नरेन्द्र चोटिया*
जयपुर
अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने की खुशी की लहर जहां देश ही नहीं विदेशों में देखी जा रही है वहीं देश के कोने कोने में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए धार्मिक माहौल है ऐसे में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को विशेष बनाने के लिए लोग अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं इसी प्रयास के साथ जयपुर के फुलेरा के बधाल कस्बे के शिक्षाविद् नरेन्द्र चोटिया ने 16 फरवरी को होने वाले अपने शादी समारोह के निमंत्रण पत्र पर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पांच दीपक जलाने की अपील के साथ इस प्राण प्रतिष्ठा के खाश अवसर को ऐतिहासिक बनाने का संदेश छपवाया है
शिक्षाविद् रामभक्त नरेन्द्र चोटिया की इस पहल को जयपुर ग्रामीण के हर क्षेत्र के लोगों द्वारा सराहा जा रहा है दूल्हे नरेंद्र ने अपनी शादी के निमंत्रण पत्र में बड़े प्रिंट के साथ भगवान श्री राम और राम मंदिर की भव्य तस्वीर के साथ लिखा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने घर पर कम से कम पांच दिए आवश्यक जलाए ।
*भक्तिमय वातावरण में संपन्न होगी विवाह की सभी रस्मे*
मंगलवार 16 जनवरी को शिक्षाविद् रामभक्त नरेंद्र चोटिया का विवाह फुलेरा निवासी दीपिका के साथ सम्पन्न होगा
शिक्षाविद् रामभक्त नरेंद्र चोटिया का कहना है कि विवाह के अवसर पर राम भक्तों के लिए कुछ विशेष भी किया जाएगा. शादी से पहले आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण के साथ संपन्न होंगे. *_इसके साथ ही शादी का एक निमंत्रण पत्र अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में भी भेजा जाएगा।_*