*ग्राम डोहरिया में चारागाह में अतिक्रमण पर प्रशासन ने चलाया पीला पंजा**
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम डोहरिया में आयोजित कैंप में श्रीमान विधायक महोदय श्री लालाराम जी बैैरवा को ग्रामवासियान द्वारा चारागाह में अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होने पर श्रीमान विधायक महोदय ने श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय फूलिया कला को प्रकरण के संबंध कार्यवाही करने के लिए कहा जिस पर श्रीमान उपखंड अधिकारी ने तुरंत श्रीमान तहसीलदार साहब फुलिया कला के निर्देशन में कार्य करने हेतु राजस्व, पुलिस एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मियों का संयुक्त दल बनाकर दिनांक 8 जनवरी 2024 से चारागाह का सीमांकन कर ग्राम पंचायत को बताने एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए ।उक्त आदेश की पालना में दिनांक 8 जनवरी से 10 जनवरी तक संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण चिन्हित कर मौके पर ही जेसीबी चला कर कुल 110 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया एवं ग्राम वासियों को भविष्य में चारागाह भूमि पर दोबारा अतिक्रमण करने पर प्रशासन द्वारा सख्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए चेतावनी दी गई। इस मौके पर तहसीलदार बसंत कुमार पांडेय नायब तहसीलदार श्रीलाल मीणा भूअभिलेख निरीक्षक सुरेश सुखवाल महावीर प्रसाद जाट पटवारी हल्का उपस्थित रहे