पीपलूंद सरपंच खटीक ने शिक्षा एवं पंचायतराज मंत्री से की मुलाकात, जहाजपुर आने का दिया न्यौता
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिले की जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की पीपलूंद ग्राम पंचायत के सरपंच वेदप्रकाश खटीक बुधवार को सुबह एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ कोटा जिले की रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर के शिक्षा एवं पंचायतराज मंत्री बनने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी और सरपंच खटीक ने पंचायतराज मंत्री मदन दिलावर को जहाजपुर आने का न्योता दिया। प्रतिनिधि मण्डल में सातोला का खेड़ा सरपंच शिवलाल खटीक, वार्ड पंच दीपक खटीक, सरपंच प्रतिनिधि दुर्गा लाल खटीक, प्रबोधक संघ के जिलाध्यक्ष किशन सिंह राणावत, मथुरा लाल माली सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।