*कारसेवा के बलिदानी रतन लाल सेन को मिला निमंत्रण*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिले में
कारसेवा में बलिदान हुए रतन लाल सेन खामोर को आज अयोध्या से रामजन्म भूमि ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण आया जिसे लेकर विश्व हिन्दू परिषद् व संघ कार्यकर्ता खामोर ग्राम में पहुचे जहां स्वर्गीय रतन लाल सेन के सुपुत्र महावीर सेन को दिया गया विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत, विश्व हिंदू परिषद् जिला सह मंत्री धनराज वैष्णव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह दुर्गा लाल, माननीय नगर संघ चालक कन्हैया लाल वर्मा, बजरंग दल के संयोजक विष्णु सुखवाल,कार सेवक गौरीशंकर, जीवराज तेली, एवं सैकड़ों खामोर वासी उपस्थित थे