*हरि बोल प्रभात फेरियां द्वारा 2672 गांवो में “एक पेड़ श्रीराम के नाम” लगेगा*
भीलवाड़ा:~ श्री रामजन्म भूमि मंदिर के पावन महोत्सव पर सभी प्रभात फेरियां द्वारा जनजागरण अभियान निरन्तर चल रहा और रामधुनी सतत चलेगी, इस बार ऐतिहासिक दिवस पर सब ग्रामों मै “एक पेड़ श्रीराम के नाम” भी उसी दिन लगायेंगे!
हरि बोल प्रभात फेरी के प्रभारी हनुमान भक्त छगन लाल जैन ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की 22 जनवरी को रामोत्सव के पावन अवसर को और ऐतिहासिक बनाने के लिए 2672 गांवो मै प्रभात निकालने वाले सभी सनातनी भक्त उस दिन सभी ग्रामवासियों के संग “एक पेड़ श्रीराम के नाम” के लगाएंगे यह मुख्यत: वटवृक्ष या पीपल ही ज्यादा से ज्यादा लगाएंगे!
विश्व हिंदू परिषद् के प्रांत समाजिक समरसता अभियान प्रमुख बद्रीलाल सोमानी ने बताया की “एक गांव~एक पेड़” सभी ग्रामवासी लगाए यह पेड़ ब्रह्माण्ड नायक समाजिक समरसता प्रेरणा देने वाले भगवान श्रीराम के ऐतिहासिक दिवस पर लगेगा यह पेड़ वैसे भी पवित्र और पूज्यनीय हे ही पर विशेष दिवस पर लगने और पवित्र कल्प वृक्ष के समान हो जायेंगे, यह पेड़ “ग्राम पेड़~राम पेड़” हो जायेंगे!
राष्ट्रीय कथाकार मंहत प्रकाशनंद जी महाराज सहजानंद आश्रम ने इस पावन अवसर पर बताया की सब स्थानों पर पेड़ सूर्योदय के बाद वैदिक रीति नीति से मंत्रोचार द्वारा “विजय महामंत्र” श्री राम जय राम जय जय राम, “गायत्री महामंत्र”, “नमोकर महामन्त्र” और “मृत्युञ्जय महामंत्र” के जप के साथ सर्व समाज के कर कमलों से लगाया जाएगा, सभी ग्रामवासी के साक्षी में लगाया जाएगा, पेड़ सार्वजनिक स्थान, विद्यालय, मंदिर या किसी भी लोक देवता के स्थान पर ही यह ऐतिहासिक वृक्षारोपण होगा !