युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर युवा दिवस केरियर डे मनाया मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर स्वामी विवेकानंद के 161 वे जन्मदिवस पर शाहपुर जिले एवं क्षेत्र में युवा दिवस एवं केरियर डे मनाया इस अवसर पर मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गयाएवं बीती रात में सैकड़ो दीप प्रचलित कर स्वामी विवेकानंद को याद किया जानकारी के अनुसार शाहपुर क्षेत्र के ढिकोला पंचायत मेंआलोक सेंट्रल स्कूल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट स्कूल श्री प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय सहीत संपूर्ण क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्याणपपर्ण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं बीती रात में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सैकड़ो दीप एक साथ प्रज्वलित किए गए एम स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र एवं मार्ग पर चलने के संदेश प्रदान किए गए ढिकोला विद्यालय में मेले का आयोजन किया एवं प्रदर्शनी लगाई गई सैकड़ो युवाओं एवं ग्राम वासियों ने भाग लिया इस मौके परप्रधानाध्यापक देवीलाल बेरवा सूर्य प्रकाश वैष्णव सुनील दत्त शर्मा वर्षा व्यास अंशुला बेरवा जय किशन घूसर अभिषेक मीणा रघुवीर दमामी राजकुमार आचार्य संजय आचार्य ध्रुव वैष्णव वैभव दत्त पॉन्ड्रिक भावना कोली निकिता खींची ममता कोली शोएब डायर उपप्रधानाचार्य ऊषा व्यास, दुर्गा लाल धाकड़, रेणु जांगिड़, आशुतोष जीनगर,विष्णु जांगिड़, भगवान कुमावत,गौतम तिवारी, दिनेश जी, देवकिशन कोली, देवराज गुर्जर, विशाल चौहान, सुरेश साहू,दौलत बानू,रितु देराश्री, सपना पांचाल, दिव्या श्रीवास्तव, गुड्डी बानो, मुस्कान चांवला,पूजा आचार्य, सुषमा सेन,सुमन बलाई,नर्मदा बंजारा मूलचन्द खटीक, डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, सत्यजीत जेटली, विवेक भारद्वाज, डाॅ. हंसराज सोनी, दिग्विजय सिंह, प्रियंका ढाका, शंकर लाल चौधरी, दलवीर सिंह, तोरन सिंह, अतुल कुमार जोशी एवं नेहा जैन आदी मौजूद रहे