युग पुरुष स्वामी विवेकानंद का 161 वां जन्मदिवस मनाया।
मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट में युगपुरुष युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद का 161 वां जन्मदिवस विद्यालय में समारोह पर्व मनाया गया विद्यालय प्रांगण में स्थापित स्वामी विवेकानंद प्रतिमा पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं छात्र-छात्राओं द्वारा माल्यार्पण कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक देवीलाल बेरवा सूर्य प्रकाश वैष्णव सुनील दत्त शर्मा सुधा पारीक वर्षा व्यास अंशुला बेरवा शारीरिक शिक्षक जय किशन घूसर अभिषेक मीणा रघुवीर दमामी राजकुमार आचार्य संजय आचार्य ध्रुव वैष्णव वैभव दत्त पॉन्ड्रिक भावना कोली निकिता खींची ममता कोली शोएब डायर आदि उपस्थित थे इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों एवं जीवन चरित्र से अवगत कराया गया एवं स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस के उपलक्ष में सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरण भी किया गया