अवैध खनन के विरूध थाना कोटडी जिला शाहपरा की प्रभावी कार्यवाही । 570 टन मिक्स गारनेट व 10 टन शुद्ध गारनेट जप्त
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा ।जिले में राजस्थान सरकार द्वारा अवैध खनन रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के निर्देशो की पालना जिला कलेक्टर टीसी बोहरा एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, किशोरीलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन में पुलिस, राजस्व, एवं खान विभाग की सयुक्त टीम द्वारा कल दिनांक 15.01.2024 को थाना कोटडी क्षेत्र में अवैध खनन के विरूध प्रभावी कार्यवाही की गई । अवैध खनन के विरूध श्यामसुन्दर विश्नोई पुलिस उप अधीक्षक वृत कोटडी हेमेन्द कुमार मीणा तहसीलदार कोटडी थानाधिकारी थाना कोटडी, पारोली, काछौला तथा महेन्द्र कुमावत माईनिंग फोरमेन की संयुक्त टीमलक्ष्मीनारायण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी थाना कोटडी जिला शाहपुरा मय जाप्ता
,रामगिलास गुर्जर उनि थानाधिकारी थाना पारोली , राजकुमार बिरला उनि थानाधिकारी थाना काछौला , फुलचन्द सउनि थाना कोटडी जिला शाहपुरा
, जगदीश चन्द्र एचसी 255 थाना कोटडी जिला शाहपुरा थानसिंह कानि0 1743 थाना कोटडी जिला शाहपुरा विक्रम सिंह कानि0 1101 थाना कोटडी जिला शाहपुरा 10. किशोर सिंह कानि0 2192 थाना कोटडी
, मुकेश कुमार कानि0 422 थाना कोटडी , गणपत कानि0 917 थाना कोटडी जिला शाहपुरा
द्वारा अवैध गारनेट माईनिंग प्रोन ऐरिया उदलियास, हरपुरा, सरसडी गाडरीखेडा झाडौल आदि क्षेत्रो में अलग अलग स्थानो पर दबीस देते हुये कार्यवाही की गई । गारनेट सेपरेटिंग व वाशिंग के 3 कारखाने सीज करने के साथ ही 4 जेसीबी, 13 ट्रैक्टर मय 09 ट्रोलीयां 09 सेपरेटर मशीन, 04 चलानियां,02 लेबलिंग मशीन, 01 एल्टीनेटर एवं 570 टन मिक्स गारनेट व 10 टन शुद्ध गारनेट जप्त किया गया । इस संबंध में खान विभाग द्वारा पृथक से प्रकरण दर्ज करवाये जायेगें