*विधानसभा चुनाव में टुटा सपना, अब लोकसभा चुनाव से आस*
भाजपा की एक महिला नेत्री द्वारा विधायक बनने के सपने को लेकर सरकारी नौकरी तक त्याग दी। लेकिन भाजपा ने ही उसे दरकिनार कर शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी को टिकट दे दिया था। इससे नाराज महिला नेत्री ने चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकी। लेकिन वहां भी पार्टी के दबाव के बाद नामांकन वापस लेना पड़ा और पार्टी की ओर से बनाए गए प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार में लगना पड़ा। जबकि इससे पूर्व इस महिला नेत्री द्वारा भीलवाड़ा शहर के हर कौने, हर गली व चौराहे को प्रचार प्रसार के चलते पोस्टर, फ्लेक्स, होर्डिंग्स से ओट दिया था। लेकिन पार्टी द्वारा विधायक पद पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद उनके विधायक बनने के सपने चकनाचूर हो गए। वही विधायक का सपना चकनाचूर होने के बाद अब भाजपा की इस महिला नेत्री द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। अब देखना ये है कि क्या पार्टी इस बार सांसद प्रत्याशी के रूप मौका देती है या पिछली बार की तरह ही नकारती है।