शोभायात्रा के साथ शहीदों के परिजनों एवं संतों ने किया अयोध्या धाम प्रस्थान
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
अयोध्या धाम प्रस्थान हेतु हरी शेवा धाम से शहीद चोक तक शोभायात्रा आयोजित हुई। जिसमें नगर के धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने अभूतपूर्व पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनंदन किया।
इसमें महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज की अगुवाई में मेवाड़ क्षेत्र के परम पूज्य संतों, महंतों का आशीर्वाद व सान्निध्य मिला। इस यात्रा में परम पूज्य संत संतदास जी, बनवारी शरण जी महाराज काठिया बाबा, महंत श्री बाबू गिरी जी, संत श्री मयाराम जी, संत श्री राजाराम जी, संत गोविंद राम जी, ब्रह्मचारी इंद्रदेव जी, पंडित मनमोहन शर्मा जी, महाराज नवीन जी शर्मा जी आदि संतों की उपस्थिति रही।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज, संतदास जी महाराज के साथ राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में बलिदान हुए राम भक्त रतनलाल जी सेन व सुरेश जी जैन के परिजन व आंदोलन में कार सेवक रहे रवीन्द्र कुमार जाजू ने अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में प्राणों का उत्सर्ग करने वाले राम भक्त, कार- सेवकों के परिजनों का व संत, महात्माओं का स्वागत, सम्मान कर “श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह – अयोध्या” के लिए प्रस्थान करवाया।
कोठारी ने 12 मार्च 1991 में राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में बलिदान हुए राम भक्तों रतनलाल जी सेन व सुरेश जी जैन को शहीद चौक पर नमन, वंदन करते हुए परिजनों को साधुवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर महामंडलेश्वर ने “गुलमंडी सर्राफा बाजार” का नाम बदलकर “अवध नगर सर्राफा बाजार” करने का सुझाव दिया। इसके लिए भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी जो भी आवश्यक कार्यवाही हमको करनी होगी हम करेंगे।
शोभायात्रा में चांदमल सोमानी, रवि जाजु, भगवान सिंह चौहान, बद्री लाल सोमानी, गणेश प्रजापत, अशोक मुंदडा, ओमप्रकाश बुलिया, विजय ओझा, सुशील सुवालका ,भारत गेंगट, श्याम ओझा, बाबूलाल सेन, विनीत द्विवेदी, दिनेश ओझा, कन्हैया लाल स्वर्णकार, बाबूलाल टाक, शंभू लाल वैष्णव, दिनेश सुथार, महावीर खंडेलवाल, रमेश मुंदडा, भगत सेन, आशा रामावत, लक्ष्मी कंवर राणावत ,सुलक्षणा शर्मा, सीमा पारीक आदि के साथ सनातन समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे। बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी भाई – बहनें नाचते -गाते और बैंड -बाजों की धुन के साथ *”जय श्री राम”के उद्घोष के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।
सभी ने इस अकल्पनीय व अभूतपूर्व श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए राम मंदिर ट्रस्ट व युगपुरुष दुनिया के ताकतवर नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।