बडा मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बड़े मंदिर में सुबह एवं शाम को विशाल दो 56 भोग 22 जनवरी सोमवार को लगाए जाएंगे
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
श्री माहेश्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट के सचिव रमेश राठी, कोषाध्यक्ष अशोक काबरा ने बताया कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद साय कालीन वैला में चारभुजा नाथ के विशाल छप्पन भोग लगाया जाएगा साय 4 से 5:15 बजे तक छप्पन भोग दर्शन एवं 5:15 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण होगा तत्पश्चात 6:30 बजे चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में चारों ओर 11000 दीपक भक्तों द्वारा जलाए जाएंगे इसको लेकर संपत्ति ट्रस्ट द्वारा आज से ही बड़े मंदिर की बगीची में छप्पन भोग तैयार किया जा रहा है
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि रामलला प्रतिष्ठा के पूर्व 22 जनवरी को प्रातः 5:30 से 7 बजे तक पंडित शंभू आचार्य एवं भीम शंकर पाराशर द्वारा चारभुजा नाथ का दुग्ध अभिषेक चारभुजा भक्तों द्वारा किया जाएगा एवं प्रातः 9 बजे चारभुजा भक्त मंडल के द्वारा 9 से 12 बजे तक 56 भोग दर्शन होंगे 12 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण होगा 22 जनवरी को चारभुजा बड़ा मंदिर में पहली बार सुबह एवं साय दो 56 भोग एक साथ होने से प्रातः से लेकर शयन तक छप्पन भोग दर्शन होंगे मंदिर ट्रस्ट द्वारा दिन भर के कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी है दिनभर भक्त जनों को प्रसाद का वितरण होगा