*भाजपा ने दीवार लेखन से दिया एक बार फिर से मोदी सरकार का संदेश*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 17 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त ‘दीवार लेखन कार्यक्रम’ का आयोजन शहर के रेलवे स्टेशन चौराहे से कोर्ट ओर जाने वाले मार्ग पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, सांसद सुभाष बहेड़िया,पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज के सान्निध्य में किया गया ।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दीवार लेखन कार्यक्रम के तहत एक बार फिर से मोदी सरकार का संदेश दिया गया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन व विकास के संकल्प को साकार करने के साथ देश में स्थिर व समावेशी सरकार चुने । दीवार लेखन जिला संयोजक पीयूष सोनी ने कहा कि जिले में 30 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान को बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफल बनाएंगे।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मंजू चेचाणी, जिला मंत्री गोपाल तेली, दीवार लेखन सह संयोजक आरती कोगटा, सोशल मीडिया जिला संयोजक अजीत सिंह केसावत, पार्षद विजय लड्ढा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सुभाष मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, अनिता आर्य, कैलाश सुवालका, राजू जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।