अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर गंगापुर में शान्ति समिति की बैठक आयोजित।
गंगापुर – (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होने वाले आयोजन में शांति व्यवस्था में सहयोग बनाए रखने हेतु पुलिस थाना गंगापुर में सीएलजी बैठक का आयोजन हुआ। 22 जनवरी को होने वाले आयोजन को सभी लोग शांति,प्रेम,व्यवहार से उत्सव के रूप में मनाएं और आपस में भाईचारा, अमन चैन तथा शांति बनी रहे इसी को लेकर चर्चा की गई। साथ ही गंगापुर नगर में बस स्टैंड व डाक बंगला पर हो रहे अतिक्रमण हटाने ,अवैध मांस की दुकानों को हटाने तथा अवैध खनन को लेकर भी बातचीत की गई ।बैठक में डीएसपी लाभूराम, तहसीलदार मोहम्मद नासिर बेग ,थानाप्रभारी चंद्र प्रभात,चौकी प्रभारी रेवत सिंह, जगदीश झवर,विद्या प्रसाद जोशी,सुनील जोशी,शिवलाल जीनगर,धर्मेंद्र माली, ओमप्रकाश चंदेल, सुरेश तिवारी ,शोभा लाल जीनगर,लखन माली, कन्हैया लाल माली ,शुभम शर्मा,यूसुफ मोहम्मद ,गेहरी लाल जाट, बसंत जाट ,बंसीलाल रेगर ,अहसान मोहम्मद आदि मौजूद रहे।