*गणतंत्र दिवस समारोह -2024*
*जिले में राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री विजय सिंह करेंगे ध्वजारोहण*
*जिला कलक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
*अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा, 25 जनवरी। राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री विजय सिंह गणतंत्र दिवस 2024 के जिला स्तरीय समारोह में पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करेंगे।
मुख्य समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री विजय सिंह प्रातः 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन करेंगे। समारोह में सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पारितोषिक वितरण किया जाएगा, मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन होगा एवं विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन की जाएगी।
*मुख्य समारोह स्थल पर तैयारी का लिया जायजा*
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने गुरूवार को पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर टेंट व्यवस्था, मंच, अतिथियों, अधिकारियों व आमजन की बैठक व्यवस्था, पेयजल तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया।
उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह स्थल के एन्ट्री पॉइंट्स पर अतिथियों एवं आमजन को बैठक व्यवस्थाओं की जानकारी देने हेतु फ्लेक्स लगाने के भी निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह गरिमापूर्ण तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अति. जिला कलक्टर (शहर) श्रीमती वंदना खोरवाल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल, उप पुलिस अधीक्षक देशराज, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरूणा गारू, जिला खेल अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
—000—