18 साल से फरार आरोपित को पुलिस ने स्थाई वारंट के तहत किया गिरफ्तार
✍️ मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा थाने में चोरी के एक मामले में 18 साल से फरार आरोपित को पुलिस ने स्थाई वारंट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
शाहपुरा पुलिस अधीक्षक विनीतकुमार बंसल के निर्देशन में चल रहे फरार अपराधियों और स्थाई वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत जहाजपुर पुलिस ने गुलाबपुरा थाने के रामपुरा निवासी स्थाई वारंटी छोटूलाल पुत्र शंभूलाल दमामी को गिरफ्तार करलिया। पुलिस ने बताया कि यह आरोपित मूल रूप से गंगरार, चित्तौडग़ढ़ का रहने वाला है और 18 साल से अलग-अलग जगहों पर हुलिया बदलकर फकीर के रूप में रह रहा था। उसे अजमेर से पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से जेल भिजवा दिया गया।