*लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली कोर कमेटी की बैठक*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 29 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्लस्टर प्रभारी नारायण पंचारिया ने अपने एक दिवसीय भीलवाड़ा प्रवास के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भीलवाड़ा लोकसभा कोर कमेटी की आवश्यक बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर ली ।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि बैठक में पंचारिया ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार करने की बात कही । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी वर्गों व समुदायों को साथ लेकर भीलवाड़ा लोकसभा से भाजपा को देश में सर्वाधिक मतों से ऐतिहासिक जीत दिलानी है । उन्होंने लोकसभा चुनावों को लेकर विभिन्न जिम्मेदारियां दिए जाने को लेकर भी विस्तृत चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, सांसद सुभाष बहेडिया, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, नगरपरिषद सभापति राकेश पाठक, वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज, कैलाश मेहता, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, वेदप्रकाश खटीक, भगवतीप्रसाद जोशी उपस्थित रहे ।