*नवगठित ज़िले शाहपुरा में ज़िला कलेक्टर ने किया ज़िले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अधिकारियो तथा कार्मिको की मौजूदगी का आकस्मिक निरीक्षण*
*समयबद्ध रूप से कार्यालयों में लगातार अनुपस्थित रहने पर की जाएगी सख़्त कार्रवाई*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा , 29 जनवरी | नवगठित ज़िले शाहपुरा में कार्यालय निर्धारित समय से पहुँचने के अनुशासन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को प्रातः 9.30 से 10.00 बजे के बीच ज़िला कलेक्टर श्री टीकम चन्द बोहरा ने ज़िले में संचालित हो रहे सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियो तथा कार्मिको जी उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया |
ज़िला कलेक्टर के
निरीक्षण के दौरान ज़िले में शिक्षा विभाग के 23, ज़िला परिषद के 14 , जलदाय विभाग के 12 , सार्वजनिक निर्माण विभाग के 04 तथा चिकित्सा विभाग के 06
अधिकारी/कार्मिक अनुपस्थित पाए गए |
ज़िला कलेक्टर श्री टीकम चन्द बोहरा ने बताया की कार्य संचालन में समयबद्धता के अनुशासन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा इस प्रकार के आकस्मिक निरीक्षण भविष्य में भी किए जाएँगे तथा लगातार अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यालय समय पर कार्यालय में अनुपस्थित पाये जाने पर सख़्त कार्रेवाई की जाएगी | ज़िला कलेक्टर श्री बोहरा ने ज़िले के सभी संबंधित एसडीओ तथा तहसीलदारो को भी इस प्रकार का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया जिस से ज़िले के समस्त ब्लॉको तथा तहसीलों में भी अनुशासन सुनिश्चित किया जा सके |