*ज़िला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न*
*अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा, 30 जनवरी । ज़िला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा की अध्यक्षता में मंगलवार को ज़िला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। ज़िला कलेक्टर ने एजेंडावार विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
ज़िला कलेक्टर ने कहा कि ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुरक्षात्मक कार्य किए जाए। पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए स्थानों का निरीक्षण कर दुर्घटना वाले क्षेत्र में सुधरात्मक कार्य करें। उन्होंने शहर में अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवश्यश्क दिशा निर्देश संबंधित विभागों को दिए। ज़िला कलेक्टर ने बैठक के दौरान ज़िले में अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई करने के सख़्त निर्देश प्रदान किए । शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स को हटाया जाए। स्ट्रीट लाईट को प्राथमिकता से लगाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर छोटी सड़के नेशनल हाईवे पर मिलती हैं, उन छोटी सड़क में स्पीड ब्रेकर बनाए जाए। साथ ही सड़क किनारे झाडिय़ों की कटाई-छटाई लगातार होती रहे। कलेक्टर बोहरा ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए कार्य करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल एवं ज़िला परिवहन अधिकारी राजीव ने सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
बैठक के दौरान अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर मुकेश कुमार मीणा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।