*नवगठित ज़िले शाहपुरा में चलाया गया अवैध कोयला भट्टियों को हटाने का अभियान*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा, 30 जनवरी । ज़िला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा के निर्देशानुसार शाहपुरा ज़िले में जनहित को मद्देनज़र रखते हुए अवैध भट्टियों को हटाने का तीन दिवसिय अभियान चलाया गया |
शाहपुरा ज़िले की ग्राम पंचायत निम्बाहेडाकला मे 158 अवैध कोयला भट्टियां अभियान के दौरान हटाई गई | बनेडा के तहसीलदार गोपाल जीनग़र ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया की अब तक ज़िले में लगभग 1100
अवैध कोयला भट्ठियाँ हटाई जा चुकी है |