खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन तथा फास्टैक ट्रेनिंग का कार्यक्रम शाहपुर जिले के कोटडी में कल
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिले में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रणय, राजस्थान शिव प्रसाद नकाते के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा घनश्याम सिंह चावला के निर्देशन में राज्य सरकार के सौ दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत दिनांक 1 फरवरी 2024 को खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन तथा फास्टैक ट्रेनिंग का कार्यक्रम शाहपुर जिले के कोटडी सीएचसी पर आयोजित किया जाएगा सभी व्यापारियों के उपरोक्त लाइसेंस एंड रजिस्ट्रेशन कैंप के अंतर्गत सभी खाद्य विक्रेताओं की लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन मौके पर ही जारी किए जाएंगे , साथ ही खाद्य पदार्थों की जांच भी एमएफटीएल लैब के द्वारा मौके पर ही की जाएगी।