गंगापुर में शहीद दिवस पर मनाया सद्भावना दिवस
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) नगरपालिका गंगापुर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस मनाया । 30 जनवरी को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है शहीद दिवस पर नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली ने कहा की महात्मा गांधी सत्य के मार्ग पर रहते हुए अहिंसा का पालन किया। शहीद दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिसर में महात्मा गांधी के चित्र पर पुषांजलि अर्पित की । इस अवसर पर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी गणपत लाल खटीक, ललितेंद शर्मा, हेमंत माली, सत्यनारायण शर्मा, उदयराम माली, आशुतोष शर्मा,अनिलकुमार छिपा,संजय आचार्य, सुरेश शर्मा, इरफान मोहम्मद मंसूरी, दिनेश रैगर,सोहन लाल हरिजन, हीरालाल रैगर उपस्थित थे।