*माननीय उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा का शाहपुरा दौरा*
*नवगठित ज़िले शाहपुरा के उत्थान व प्रगति पर उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने की चर्चा*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा, 04 फ़रवरी | राजस्थान के माननीय उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा रविवार को शाहपुरा ज़िले के दौरे पर रहे | उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने शाहपुरा के त्रिमूर्ति सर्किल पर पहुंचकर शहीद बारहठ बंधुओं की प्रतिमा को नमन करते हुए माल्यार्पण किया,इस दौरान विधायक लालाराम बेरवा भी साथ मौजूद रहे।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ,पदाधिकारियो द्वारा स्वागत किया गया। उप मुख्यमंत्री डॉ . बैरवा उपखंड कार्यालय के बाहर अंबेडकर सर्किल में बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डाक बंगले पहुंचे जहां पुलिस के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा,पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल , अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर मुकेश कुमार मीणा सहित अन्य ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
इसके उपरांत माननीय उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा शाहपुरा के प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुँचे | इस अवसर पर स्थानीय विधायक लालाराम बैरवा ने शाहपुरा में रोडवेज डिपो चालू करने, शाहपुरा से कई मार्गो की बंद बसे चालू करने, महाविद्यालय में 21 रिक्त पद तथा अन्य विभागों में अधिकारियों के पद भरने, जिला बनने के बाद सरकारी भवन निर्माण करवाने की मांग की।
उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने सभा को संबोधित करते हुए नवगठित ज़िले वासीयो द्वारा की जा रही माँगो को लेकर आश्वस्त किया |
उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने समाज उत्थान के लिए चर्चा की साथ ही स्थानीय विधायक लालाराम बेरवा द्वारा मांगी गई मांगे चीन में कॉलेज में व्याख्याता के पद भरने जिला बनने के बाद भवनों की कमी दूर करने, तथा राजस्थान रोडवेज की बसें चलाने का 3 महीने में आश्वासन दिया।
प्रतिभावान सम्मान समारोह में 122 प्रतिभागी सम्मानित हुए जिसमें वर्ष 2023 मैं नवनियुक्त महिला कर्मचारी जिला शाहपुरा के महिलाएं 8 पुरुष 22 प्रतिभावान छात्राएं जिनके 75% से अधिक अंक है 23 छात्राएं 20 छात्र खिलाड़ी जिन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया है बालिकाएं 10 बालक 9 सेवानिवृत्ति कार्मिक अब तक जिला शाहपुरा के बेरवा समाज के कुल संख्या 23 जिला शाहपुरा के बेरवा समाज के सरपंच गण कुल 7 की संख्या में सम्मनित हुए |
इस अवसर पर महंत बीरम देव महाराज, बाबा बालक नाथ, विद्यायक सी अल प्रेमी {केशव रायपाटन} सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण मोजूद रहे |