*भाजपा ने जिले में किया लोकसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद*
*भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा को देश में सर्वाधिक मतों से जीत दिलानी है – पंचारिया*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 6 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद भाजपा जिला संगठन ने कर दिया है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश चुनाव संचालन समिति संयोजक व क्लस्टर प्रभारी नारायण पंचारिया के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता, जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी, विधायक लादूलाल पीतलिया, लालाराम बैरवा, गोपाल खंडेलवाल, गोपीचंद मीणा, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर मंचासीन रहे ।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्वगुरु बनाने की कल्पना के साथ कहा है कि 2024 का चुनाव आने वाले एक हजार वर्षों के लिए मजबूत नीव रखने वाला साबित होगा। अपने जिले में भी लोकसभा चुनाव की इस प्रकार तैयारी करनी है कि भीलवाड़ा देश में सर्वाधिक मतों से जीत वाली लोकसभा सीट बन जाए। प्रदेश में लोकसभा कार्यालय खोलने में भी भीलवाड़ा प्रथम जिला रहा है, इसी प्रकार प्रदेश द्वारा निर्देशित श्री राम मंदिर दर्शनाथ कार्यक्रम अभियान, नव मतदाता अभियान, शक्ति वंदन अभियान, दीवार लेखन अभियान, लाभार्थी संपर्क अभियान, पार्टी ज्वाइनिंग अभियान में भी जिले को प्रथम स्थान पर लाना है। हम सभी को सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ राष्ट्र निर्माण के इस अभियान में सहभागी बनना है।
बैठक के प्रारंभ में जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भीलवाड़ा को कांग्रेस मुक्त जिला बनाया है उसी प्रकार लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को भीलवाड़ा में ऐतिहासिक जीत दिलानी है। जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी ने कहा कि जिले के कमजोर बूथों पर विशेष ध्यान देते हुए जिला स्तर से लेकर पन्ना प्रमुख, पेज समिति प्रमुखों तक सभी को मजबूत करना है। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने किया। अंत में आभार जिला महामंत्री भगवतीप्रसाद जोशी ने व्यक्त किया ।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल आचार्य, शंकरलाल जाट, सुखलाल गुर्जर, मुकेश धाकड़, लक्ष्मण सिंह राठौड़, अविनाश जीनगर, मंजू चेचाणी, छैलबिहारी जोशी, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, अमरसिंह चौहान, राधेश्याम कुमावत, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी, अध्यक्षीय विभाग संयोजक मनोज बुलानी, आकाश मालावत, विधानसभा संयोजक अनिल पारीक, मणिराज सिंह, शिवराज कुमावत, अनिल जैन, गोविंद सिंह, कन्हैयालाल जाट, मोर्चा अध्यक्ष मंजू पालीवाल, राजेश सेन, कुलदीप शर्मा, पूरण डीडवानिया, इमरान कायमखानी, महेंद्र मीणा, अभियान संयोजक रोशन मेघवंशी, भरतसिंह राठौड़, विजयपाल सिंह, सहसंयोजक मुकेश चेचाणी, आरती कोगटा, उदयलाल गाडरी, रमेश नवहाल, ज्योति आशीर्वाद सहित जिले के विस्तारक, मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।