अरनिया घोड़ा में 34 साइकिल का वितरण
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के अरनिया घोड़ा पंचायत के विद्यालय में छात्राओ को सत्र 22 -23 एवं 23-24 कि छात्राओ को 34 साइकिलों का वितरण किया गया इस मौके पर सरपंच प्रहलाद देवी एवं दया शंकर गुर्जर प्रधानाचार्य गायत्री गुर्जर एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद एवं ग्रामवासी मौजूद रहे