जिला कलेक्टर मेहता ने गुलाबपुरा उपखंड कार्यालय का किया निरीक्षण।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय गुलाबपुरा का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने उपखंड कार्यालय की राजस्व न्यायालय शाखा, न्याय शाखा, सामान्य शाखा, चुनाव शाखा व भूमि अवाप्ति शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने दैनिक रूप से 02 घण्टे जनसुनवाई करने, प्रत्येक 07 दिन में आवश्यक रूप से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेने तथा समस्त ब्लॉक स्तरीय परिवादों की प्रभावी सुनवाई कर निस्तारण के निर्देश दिए।
मौके पर जिला कलक्टर मेहता ने खारी का लाम्बा निवासी प्रार्थिया कंकू देवी का परिवाद सुना व तहसीलदार से शीघ्र ही मौका रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया व उपखण्ड अधिकारी को मौका रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
न्यायालय में निर्णित समस्त फैसलों को ऑनलाइन करने, न्याय शाखा में आर्म्स लाइसेंस के नवीनीकरण कार्य को समयबद्ध रूप से करने, कार्यालय स्टोर में जमा अनावश्यक सामान का निस्तारण करने व भूमि अवाप्ति के तहत अवार्ड जारी करने के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी निशा सहारण, तहसीलदार हुरड़ा रणवीर सिंह, नायब तहसीलदार गुलाबपुरा हरिसिंह मीणा, निजी सहायक पप्पू रेबारी, वरिष्ठ सहायक अरूण जैन, भूपेन्द्र सिंह गौड़ सहित कार्मिक मौजूद थें।