पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं रथ यात्रा आज
✍️ *
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान में खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें9667171141*
E mail – [email protected]
👇
जहाजपुर
दिगंबर जैन समाज द्वारा श्री मुनीसुव़तनाथ दिगंबर जैन मंदिर स्वस्ति धाम पर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं रथ यात्रा कल धूमधाम से मनाई जाएगी।
मीडिया प्रवक्ता ने नेमीचंद जैन नवीन कुमार जैन ने बताया कि नगर मे स्थित अतिशय तीर्थ क्षेत्र स्वस्ति धाम पर 4 वर्ष पूर्व आचार्य ज्ञान सागर जी महाराज एव गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी सानिध्य में धूमधाम के साथ मुनीसुव़तनाथ भगवान का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया था उसी के उपलक्ष में चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुनीसुवतनाथ विधान अभिषेक एवं शांति धारा भामंडल एवं छत्र स्थापना के साथ आए हुए अतिथियों का सम्मान एवं शोभा यात्रा का आयोजन रखा गया है जिसमें छुल्लिका अर्हतमती माताजी सवेॕन्दृ मति माताजी संस्कृति भूषण माताजी एवं छुल्लक परिणाम सागर महाराज शोभा यात्रा में मौजूद रहेंगे इस कार्यक्रम में देश भर से श्रद्धालु भाग लेंगे।