निशुल्क नेत्र शिविर में ग्रामीणों के मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*9667171141*
भीलवाड़ा 7 फरवरी
पुराना शहर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा, श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति, जिला अन्यता नियंत्रण सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क तीन दिवसीय नेत्र परामर्श एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर मैं कि रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन सफल किए गए
समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि नेत्र विशेषज्ञ एवं फेको सर्जन डॉ कृष्णा हेडा द्वारा 30 नेत्र रोगियों के आंखों का जाला (मोतियाबिंद) के ऑपरेशन किए गए रोगियों को आवास, भोजन दवाइयां ,चश्मा निशुल्क दिए गए इस अवसर पर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी पुराना शहर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष कैलाश बाहेती ,सत्यनारायण तोतला सुभाष गर्ग आदि उपस्थित थ