*भीलवाड़ा में तकनीकी शैक्षणिक संस्थान खोले जाए- बहेड़िया*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141
भीलवाड़ा 07 फरवरी 2024
सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने नियम 377 के तहत आज नये अनुसंधान व शोध संस्थान खोलने के विषय को सदन के पटल पर रखा।
जानकारी देते हुये सांसद प्रतिनिधी राजकुमार आंचलिया ने बताया कि सांसद बहेड़िया ने सदन को अवगत कराया कि भीलवाड़ा में कृषि , खनन और वस्त्र उद्योग सहित हर श्रेणी के उद्योगो एवं, व्यवसाय का विस्तार हुआ है। पिछले वर्षो में इसकी गति और बढी है।
भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र की जनता का एक बहुत बड़ा हिस्सा इन तीनों क्षेत्रों से अपना रोजगार प्राप्त करता है और इनसे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़ा हुआ है। वर्तमान में मेरे संसदीय क्षेत्र के युवा बहुतायत में किसी ना किसी प्रकार से इन्हीं क्षेत्रों से जुड़कर स्वरोजगार (आन्त्रेप्रेन्योरशिप) के रूप में प्रगति पथ पर बढ़ रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा एवं उनकी बहुउद्देशीय योजनाओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है।
बहेड़िया ने सरकार से मांग करी कि भीलवाड़ा में कृषि, खनन एवं वस्त्र उद्योग क्षेत्रों से संबंधित तकनीकी शैक्षणिक विकास एवं संसाधनों के संवर्धन के लिए नये अनुसंधान व शोध संस्थान खोले जाएँ जिससे जो भी नागरिक इन क्षेत्रों में कार्यरत हैं उनका तकनीकी उन्नयन हो सके, गुणवत्ता के साथ कम से कम समय में उत्पादन बढ़ सके एवं आमदनी भी बढ़ सके तथा भीलवाड़ा के लोगों का जीवन स्तर और अधिक उन्नत हो सके।
(राजकुमार आंचलिया)
मो. 94143 13744