मारवाड़ी महिला सम्मेलन न्यू भीलवाड़ा शाखा के शिव ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 8 फरवरी अखिल मारवाड़ी महिला सम्मेलन न्यू भीलवाड़ा शाखा के शिव ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया
मीडिया प्रभारी वंदना सोनी ने बताया कि आज़ाद नगर माहेश्वरी भवन में
शिवग्रुप द्वारा रामलला की आध्यात्मिक भावना को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें सर्वप्रथम राम दरबार के सामने दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात सम्मेलन की प्रार्थना की गई ।आई गए रघुनंदन सजवा दो द्वार द्वार, मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे, मिथिला का कण कण खिला जवाई राजाराम मिला आदि भजनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिससे पूरा माहौल राममय हो गया है जय श्रीराम के नारों से पूरा हॉल गुंजायमान हो गया
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष संगीता बियानी सचिव प्रेमलता जागेटिया कोषाध्यक्ष कविता समदानी दिशा अग्रवाल प्रतीक्षा मैलाना रेनू समदानी शिव ग्रुप लीडर शीतल बिड़ला, विद्या उमा सीमा सोनाली ममता मिनाक्षी प्रीति प्रेरणा पूनम अस्मिता अंजली विजय लक्ष्मी सुनीता उपस्थित थी मंच संचालन पूनम माहेश्वरी द्वारा किया गया