*शाहपुरा में एक ही रात में चार दुकानों के ताले टूटे, व्यापारियों में आक्रोश*
*व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन*
- ✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा।जिला मुख्यालय के प्रमुख व्यापारिक केंद्र सदर बाजार के बालाजी की छतरी पर 200 मीटर के रेडियस में अल सुबह चार दुकानों के ताले टूट गए। सुबह जब व्यापारी दुकानों पर पहुंचने लगे तब उन्हें रात्रि में हुई वारदात का पता चला। चोर इतने शातिर थे कि बाजार में दुकानों के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के डायरेक्शन ही चेंज कर दिए। बाजार में भारी भीड़ जमा होने के काफी देर बाद दीवान टोडरमल तथा पुलिस कर्मी पहुंचे। पुलिस बाजारों में सीसीटीवी फुटेज निकालने का प्रयास कर रही है।जानकारी के अनुसार नगर के राजकुमार अग्रवाल की दुकान पर चोरों ने लोहे के शटर को तोड़कर के दुकान में प्रवेश किया तथा ग़ल्ला ही उठाकर ले गए। व्यापारी अग्रवाल ने बताया कि इससे पूर्व भी करीब आठ माह पूर्व उनके दुकान पर चोरों ने मकान निर्माण में काम आने वाली बल्ली से दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि गल्ले में काफी मात्रा में नगदी रखी हुई थी जो चोरी हो गई है। इस दुकान के पास में ही स्थित बिड़ला जनरल स्टोर पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे का डायरेक्शन चेंज कर दिया। इस दुकान से मात्र 50 मीटर दूर स्थित देवेंद्र बेली की सर्राफा की दुकान में भी चांदी के आभूषणों की चोरी की।यहां से चंद मीटर की दूरी पर स्थित जयंती गारमेंट के शटर के ताले तोड़कर नाली में फेंक दिए तथा दुकान में प्रवेश किया और दुकान में रखी करीब ₹3000 की नगदी चुरा ली। गारमेंट्स की दुकान से सटी हुई एक अन्य दुकान भगवान किराना स्टोर का भी करीब 15 फीट चौड़ा शटर तोड़ा। जबकि इस दुकान से मात्र 100 मीटर की दूरी पर जिला कारागृह है।
इसी को लेकर सभी व्यापारी आक्रोशित हो गए और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी हो इस लिए जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा को ज्ञापन सोपा ।