*राजस्थान टीम 40वीं राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बनी उपविजेता*
_राजस्थान के कप्तान,शाहपुरा निवासी मोहम्मद रज़ा खान ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन_
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
पुड्डुचेरी (पॉन्डिचेरी) में चल रही 40 वीं राष्ट्रीय युथ बास्केटबॉल चेम्पियनशिप में आज राजस्थान के बालक रजत पदक जीत कर चेम्पियनशिप की हैट्रिक बनाने से चूक गए, राजस्थान ने जैसलमेर बास्केटबॉल अकेडमी में पढ़ने वाले शाहपुरा के मोहम्मद रज़ा खान की कप्तानी में ये उपविजेता का खिताब जीता है । पुड्डुचेरी(पॉन्डिचेरी) तमिलनाडु के राजीवगांधी इनडोर स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में मोहम्मद रज़ा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए रजत पदक जीत कर शाहपुरा के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है, गत वर्ष 2024 की 39वीं राष्ट्रीय युथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता कोलकाता में भी मोहम्मद रज़ा राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, ये शाहपुरा के लिए गौरव की बात है की शाहपुरा के लाल ने लगातार दो वर्षों में राष्ट्रीय युथ(अंडर 16) प्रतियोगिताओं में खेलते हुए स्वर्ण व रजत पदक जीते हैं।
इस टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों सहित सभी मैचों में राजस्थान अविजित रहा परंतु फाइनल में तमिलनाडु के 96 अंकों के मुकाबले 85 अंक बना कर इतिहास रचने से चूक गया । राजस्थान ने इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को 82-58, मध्यप्रदेश को 88-73, महाराष्ट्र को 100-51 और कांटे के मुकाबले में हरियाणा को 92 के मुकाबले 97 अंक बना कर ग्रुप मुकाबलों में जीत हांसिल की फिर क्वार्टर फाइनल में 94-56 अंकों से पंजाब को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और दिल्ली को आसान शिकार बनाया और 76-104 अंकों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया ।
मोहम्मद रज़ा के पिता शब्बीर खान कायमखानी और माता ताहिरा बानू उर्फ पिंको ने बताया कि रज़ा बचपन से ही अपने खेल बास्केटबॉल से पहले किसी भी चीज को वरीयता नही देते हैं, वह अपना शिड्यूल खुद तय करता है जिसमे सबसे अधिक समय बास्केटबॉल के लिए ही तय रहता है, रज़ा के परिवार व मोहल्ले सहित पूरे समाज और शहर में हर्ष का माहौल है परन्तु जीत की हैट्रिक न बना पाने का अफसोस भी है। रज़ा के प्रशिक्षक श्री राकेश विश्नोई स्वयं इस बार राजस्थान के कोच की भूमिका में पॉन्डिचेरी में उपस्थित रहे जिससे रज़ा का मनोबल भी ऊंचा रहा, उन्होंने रज़ा को जैसलमेर एकेडमी का सबसे प्रतिभावान खिलाड़ी बताया है और भविष्य में उसके द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अनेक पदक जीतने की कामना करते हैं, साथ ही शाहपुरा के पूर्व खिलाड़ीयों, कोच और शिक्षकगण तथा उनके भाई सुल्तान खान, बहन शाहिस्ता कायमखानी व मेहर कायमखानी सहित सभी शुभचिंतकों, रिश्तेदारों और खेल प्रेमियों ने रज़ा को बधाइयां देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
राजस्थान टीम के मुख्य कोच श्री राकेश विश्नोई के नेतृत्व में मो. रज़ा खान के साथ अभिषेक चौधरी, जय वीर सिंह, वशिष्ठ शर्मा, रजनीश कुमार, आदित्य कुमार, इरफान, अरमान, भानु प्रताप सिंह, हर्षित, शिवांश व शुभम सहित सभी खिलाड़ीयों का प्रदर्शन उच्चस्तरीय रहा जबकि अभिषेक चौधरी को बेस्ट थ्री पॉइंट शूटर का इनाम भी मिला।