*भाजपा ने शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत सामाजिक संगठनों के साथ की चाय पर चर्चा*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 12 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों (एनजीओ) एवं स्वयं सहायता समूहों के साथ जिला भाजपा कार्यालय पर नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के मुख्य अतिथि एवं शक्ति वंदन कार्यक्रम के जिला प्रभारी भगवती प्रसाद जोशी, जिला संयोजक बाबूलाल आचार्य की विशिष्ट उपस्थिति में चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति राकेश पाठक ने उपस्थित विभिन्न सामाजिक संगठनों (एनजीओ) एवं स्वयं सहायता समूहों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में चल रही योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। जिला संयोजक बाबूलाल आचार्य ने कहा कि भाजपा द्वारा प्रदेश भर में शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी गतिविधियां एवं अनुभव सभी से साझा किया ।
कार्यक्रम में शिशु एवं मातृ सेवा संस्थान, आर्य समाज, लायंस क्लब शक्ति, सोना विकलांग पुनर्वास शोध संस्थान, शक्ति सदन, द एजुकेशन एंड डवलपमेंट सोसायटी, नेहरू युवा केंद्र, रोटरी इनरव्हील क्लब, हेलन केलर विशेष विद्यालय, सोना मनोविकास केंद्र, श्री सेवार्थ संस्थान, गोरक्षा युवा वाहिनी, मुस्कान फाउंडेशन, पतंजलि योग समिति, ब्रह्माकुमारीज, लक्ष्य वेलफेयर सोसायटी, नामदेव शिक्षण समिति, साईं लीला शाह सेवा समिति आदि अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, गणेश मंडल महामंत्री पंकज प्रजापत, मुकेश चेचाणी, मनोज बुलानी, तरुण सोमानी, आरती कोगटा सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।