वॉलीबॉल व कबड्डी टूर्नामेंट में बदनोरा जाट समाज गुलाबपुरा टीमें बनीं विजेता ।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ब्यावर में आयोजित 7वीं वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल जाट वॉलीबॉल व कबड्डी दो दिवसीय प्रतियोगिता में बदनोरा जाट समाज गुलाबपुरा टीमें विजेता बनीं। प्रतियोगिता श्री वीर तेजा जाट छात्रावास समिति ब्यावर(राज.)के तत्वाधान में आयोजित हुई
जिसमें बदनोरा जाट समाज गुलाबपुरा की दोनों टीमें वॉलीबॉल व कबड्डी विजेता रही।
टीम कोच गजराज चौधरी व महावीर जाट शारीरिक शिक्षक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया जिसमें विभिन्न जिलों की टीमों में ब्यावर, पाली,नागौर,अजमेर भीलवाड़ा टीमो ने भाग लिया।
वॉलीबॉल व कबड्डी विजेता टीम का गुलाबपुरा बदनोरा जाट समिति के अध्यक्ष महावीर स्वामी,कोषाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, महामंत्री जमना लाल मुवाल, वीर तेजा संस्थान के अध्यक्ष पुखराज चौधरी ने टीमों विजेता बनने पर बधाई दी।
आयोजन समिति द्वारा विजेता टीमों को ग्यारह हजार- ग्यारह रुपए नगद राशि पुरस्कार दी गई।