कलश यात्रा के साथभागवत कथा की शुरुआत हुई रामपुरिया में ।
रायला क्षेत्र के ईरांस ग्राम पंचायत के ग्राम रामपुरिया में 101 कलश के साथ भागवत कथा की शुरुआत हुई । छोटी-छोटी बालिकाओं ने 101 कलश लेकर भागवत जी के साथ नगर भ्रमण किया और ग्राम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासियों की और से किया जा रहा है । पहले दिन की कथा में पंडित पवन शास्त्री महाराज आंगुचा वाले ने भागवत का महत्व सुनाया और बताया कि जिस प्रकार जंगल में सिंह की गर्जना से हिरण इत्यादि जीवउसकी दहाड़ सुनकर के भाग जाते हैं इसी प्रकार भागवत सुनकर के मानव के मन में विराजमान काम क्रोध मद लोभ भागवत सुनने से भाग जाते हैं कथा का समय प्रातः 9:00 से 1:00 तक सायं 8:00 से रात्रि 11:00 बजे तक का रखा गया है सभी ग्रामीणों ने कथा का आनंद लिया और प्रसाद वितरण किया ।