राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सात दिवसीय शिविर शुरू।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा विधालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस 2 के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर मंगलवार से हुआ शुरू। शिविर का शुभारंभ नोडल प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरड़ा के प्रांगण में शुरू हुआ। प्रधानाचार्य शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य एवं सेवा कार्य के बारे में विचार व्यक्त किए। समाज सेवा शिविर में प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बताते हुए कहा कि हमें लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए तथा केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्राध्यापक एवं शिविर प्रभारी वीरेंद्र कुमार टेलर ने वृक्षारोपण, साक्षरता एवं रक्तदान की महत्ता के बारे में जानकारी दी।सह प्रभारी गगन गौड व्याख्याता ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विजय सिंह सोलेत व्याख्याता ने खेलकूद कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया।इस राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय कार्यक्रम में विद्यालय के 47 छात्र छात्राएं कक्षा 12 के भाग ले रहे हैं। विद्यालय से अध्यापक सुनीता टेलर,राम कन्या पाराशर,महबूब मंसूरी, रामकिशन मीणा एवं हिम्मत सिंह राठौड मौजूद थे।