*बंसत पंचमी के उपलक्ष पर बाल मेले का आयोजन किया गया*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा। जिला मुख्यालय के आलोक सेन्ट्रल स्कूल में बंसत पंचमी के उपलक्ष पर बाल मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसएफ के महानिरीक्षक असीम व्यास ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार व्यास ने मुख्य अतिथि को पगड़ी व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।तथा बच्चों द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रकार की स्टाॅल का अवलोकन किया उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी उन्होंने विद्यार्थी को सदैव आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार व्यास ने की तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य ने की । कार्यक्रम में स्कूल के उपप्रधानाचार्य उषा व्यास, दुर्गा लाल धाकड़, आशुतोष जीनगर, रेणु जांगिड़,ममता पाठक,सुषमा सेन,सुमन बलाई, गुड्डी बानो, रितु देराश्री, सपना पांचाल,पूजा आचार्य,दौलत बानू, भगवान कुमावत,देवकिशन कोली, दिनेश रैगर, पुरुषोत्तम नामा, देवराज गुर्जर, विशाल चौहान, सुरेश साहू, फरजाना, आदि शिक्षक उपस्थित थे।