बिजयनगर में जांगिड़ समाज द्वारा बसंत पंचमी महोत्सव मनाया गया।
=======
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति बिजयनगर के तत्वाधान में बसंत पंचमी पर समाज के आराध्य देव श्री विश्वकर्मा जी का बैवाण की शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई ! शोभायात्रा में बुजुर्ग,महिलाएं, युवा,बच्चे सभी द्वारा ढोल-नगाड़े, बैंड, डीजे की धुन पर नाचते हुए श्री विश्वकर्मा जी का जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से निकलता हुआ वापस विश्वकर्मा मंदिर पहुंचा, जहाँ महिलाएं,युवाओं,बच्चों द्वारा संपूर्ण मार्ग में नाचते गाते हुए बसंत पंचमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया !इस दौरान श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामलाल कुलरिया, पूर्व अध्यक्ष गणपत लाल , रामपाल आसलिया , धीरज आसलिया, जगदीश प्रसाद हर सवाल, रामेश्वर निशान, श्री विश्वकर्मा मंदिर पुष्कर उप मंत्री शिवराज किंजा , ऋषि दत्त पार्षद, श्रीलाल, कन्हैयालाल किंजा, त्रिलोक चंद, कैलाश भदानिया, ओमप्रकाश निशान, देवकरण देमन्, मदनलाल बाँस, राजू कुलरिया, ओमप्रकाश, विष्णु प्रकाश, जगदीश किंजा, रामप्रसाद इनानिया, बालचंद, ज्ञानचंद आसलिया,सहित कई समाज बंधु एवं महिलाएं मौजूद थी!सभी समाज बंधुओ ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामलाल कुलरिया का स्वागत किया।