*सरदार नगर में बसंत पंचमी वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न*
बनेड़ा- परमेश्वर दमामी
उपखंड क्षैत्र के सरदार नगर गांव में हर वर्ष बसंत पंचमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
संत शान्ति दास महाराज ने बताया कि यह बसंत पंचमी महोत्सव बाबा श्री श्री 108 श्री शिवराम दास जी महाराज एवं पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 बाबा मोहन दास जी महाराज की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है जिसमें दादू द्वारा के महंत श्री रामदास जी महाराज के पावन सानिध्य में देश भर के अनेक संत महापुरुषों व समस्त शिष्य जनों का समागम होता है।
गुरुवार,8 फरवरी को दादू पंथ संप्रदाय आचार्य प्रवर स्वामी श्री ओम प्रकाश दास जी महाराज का पदार्पण के साथ इस सप्त दिवसीय आयोजन का शुभारंभ हुआ नित्य संत श्री परमानंद दास जी महाराज (श्री दादू दयाल फौजी बाबा आश्रम समलेटी) के मुखारविंद से श्री भक्तमाल कथा प्रवाहित होती थी जिसकी पूर्णाहुति मंगलवार 13 तारीख को हुई। मंगलवार 13 फरवरी को रात्रि विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ ।
बुधवार 14 फरवरी को प्रातः 9:15 बजे श्री दादू वाणी,हरि बोल प्रभात फेरी एवं कला प्रदर्शनी(अखाड़े) के साथ भव्य (नगर परिक्रमा) यात्रा का शुभारंभ हुआ जिसमें आसपास के गांवो से कहीं अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
संत श्री श्री दादू दयाल जी महाराज की महा आरती के पश्चात विशाल भंडारे में समस्त भक्त जनों ने प्रसादी ग्रहण की।
इस कार्यक्रम में महंत श्री हरि किशन दास जी महाराज,समलेटी
महंत श्री रामेश्वर दास महाराज,मैवदा कलां
महंत श्री रामदास महाराज,पाखर
महंत श्री शिव चेतन ,कदमा
महंत श्री राम लखन दास महाराज,मालपुरा
महंत श्री भगवान दास महाराज
महंत श्री माधव दास महाराज,आंधी
महंत श्री गणपत दास महाराज,मारवाड़
महंत श्री गोपाल दास महाराज,उदलपुरा
महंत श्री सुखराम दास महाराज
बावन भगवान,रामश्री
संत श्री रामपाल दास ,महाराज संत श्री राम सेवक दास महाराज सहित कई संत महापुरुषों एवं दादू सेवा संस्थान के सदस्य व भक्तजन रामप्रसाद कुमावत,शंकर कुमावत,दिनेश माली,सुरेश जाट, केशू तेली गोपाल कुमावत,संपत माली,कन्हैयालाल जोशी,जगदीश कुमावत,तरुण सिंह, रामजस कुमावत, जमनालाल कुमावत, प्रहलाद कुमावत, लादू लाल तेली, व समस्त ग्रामवासियों सहित बाहर से पधारे हुए सभी श्रद्धालुजन हजारों की संख्या में उपस्थित रहें।