शाहपुरा जिले में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान शुरू
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिले में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान शुरू
संपूर्ण प्रदेश में आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2024 से शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी संदर्भ में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण शिव प्रसाद नकाते के निर्देशन में तथा जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशन में शाहपुरा जिले में मिठाई विक्रेताओं तथा अन्य खाद्य पदार्थ निर्माता तथा विक्रेताओं की फर्मो का निरीक्षण तथा नमूनीकरण कार्य किया गया । मालवा मिष्ठान भंडार , त्रिमूर्ति चौराहा , शाहपुरा से पनीर तथा मलाई बर्फी के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत जांच हेतु लिए गए । संयुक्त टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा, शाहपुरा तहसीलदार उत्तम जांगिड़, रेवेन्यू इंस्पेक्टर शाहपुरा ओम प्रकाश योगी , डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार डीडवानिया तथा राजेश सिंह राणावत शामिल रहे । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर घनश्याम चावला ने बताया कि उपरोक्त अभियान संपूर्ण जिले में निरंतर जारी रहेगा तथा मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।